बाराबंकी, मई 26 -- हैदरगढ़। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बम्हरौली में रास्ता अवरुद्ध होने से परेशान एक व्यक्ति ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या करने के लिए टेलीफोन के टॉवर पर चढ़ गया। इस घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे कोतवाल ने खड़ंजा लगवाने का आश्वासन दिया। जिसके दो घंटे बाद व्यक्ति टॉवर से नीचे उतरा। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बम्हरौली गांव निवासी राजेंद्र माली (50) के अनुसार, उनके मकान के सामने बने पुराने खड़ंजा मार्ग पर पड़ोसियों ने मिट्टी व कूड़ा डालकर रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया है। रास्ता खुलवाने के लिए वह पिछले तीन वर्षों से तहसील और थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। न्याय की उम्मीद छोड़कर उन्होंने रविवार शाम करीब चार बजे अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर गांव में स्थित एयरटेल टावर पर चढ़ गए। सूचना मि...