धनबाद, नवम्बर 12 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के भूलन बरारी में संचालित आउटसोर्सिग कंपनी ने भूलन बरारी डिगवाडीह मार्ग पर ओबी डंप कर रास्ता बंद कर दिया। इसके विरोध में बरारी एक नंबर, बूढ़ीबांध, भूलन बरारी के ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह आउटसोर्सिंग कंपनी का काम बंद करवा दिया। इसके बाद प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलते ही जोड़ापोखर पुलिस पहुंची। ग्रामीण को समझाने का प्रयास किया। स्थानीय गणेश साव व रोहित बिंद का कहना है कि डिगवाडीह बाजार जाने के लिए एक मात्र यही रास्ता है। इसे कंपनी ने बंद कर दिया है। जब तक रास्ता नहीं दिया जाएगा, काम बंद रखा जाएगा। मौके पर चंदन दास, ताहिर अंसारी, सनोज तिवारी, सूरज यादव, अबी देवी, संदीप पांडेय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...