धनबाद, मई 30 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बेकारबांध के रहनेवाले सुंदर यादव ने गैर आबाद खाते की जमीन पर कब्जा कर रास्ता बंद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत एसडीओ राजेश कुमार तथा सीओ शशिकांत सिकर से की है। शिकायत पत्र में लिखा गया है कि धनबाद अंचल के सरायढेला थाना के सबलपुर मौजा की जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी (मुख्तारनामा) लिया है। इसका खाता नंबर 12 (नया) प्लॉट नंबर 440-994 है। इसका रकवा 20 डिसमिल है। इसकी चौहद्दी दक्षिण में पुराना प्लॉट नंबर 416 तथा नया प्लॉट नंबर 311 है। यह गैर आबाद खाते की जमीन है साथ ही साथ मेरे प्लॉट पर जाने का रास्ता है। इस जमीन पर कुछ दबंग लोग कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं। मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...