अमरोहा, जून 16 -- रास्ते के विवाद में हमला कर दिया। घर में घुसकर तोड़फोड़ की। आरोपियों ने महिला को बुरी तरह पीटते हुए घर के बाहर खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। मामले में दो सगे भाईयों समेत चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव पायंती खुर्द की है। यहां कल्लू खां का परिवार रहता है। उनकी पत्नी शमीम जहां का आरोप है कि गांव का रहने वाले सगे भाई हसनैन और अलीशेर उनके परिवार से रंजिश रखते हैं। आए दिन झगड़ा करने के बहाने तलाशते रहते हैं। घटना बीती 13 मई की सुबह 11 बजे की है। दोनों भाईयों ने शुएब और नईम के साथ मिलकर घर का रास्ता बंद कर दिया। रास्ता खुलवाने के लिए बोलने पर आरोपियों ने हमला कर दिया। घर के शीशे तोड़ते हुए बाहर खड़ी बाइक में तोड़फोड़ की। विरोध किया तो मारपीट की, हमले में शमीम जहां, तौहीद, नासिर और फरमा...