धनबाद, नवम्बर 13 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि लोदना क्षेत्र के बरारी में चल रही आउटसोर्सिग कंपनी के खिलाफ लंका नगरी, बागान धौड़ा के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण बूढ़ी बांध व भूलन बरारी जाने वाले रास्ते पर ओबी डंप करने का निरंतर विरोध कर रहे हैं। बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने छाताधौड़ा के समीप हो रहे ओबी डंपिग का कार्य ठप करा दिया। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता रोहित बिंद, गणेश साव, चंदन कुमार ने कहा कि यह रास्ता ग्रामीणों के लिए जीवनरेखा है। इसे बंद करने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...