गोरखपुर, सितम्बर 17 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद कैंपियरगंज क्षेत्र के मुहम्मदपुर उर्फ हगना गांव में आने जाने का रास्ते में सीढ़ी बनाकर बंद करने को लेकर दो पट्टीदारों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ नामजद समेत 10 से 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के मुहम्मदपुर उर्फ हगना गांव में रविवार की शाम ती बजे राकेश, राजकुमार, रामकेवल, प्रियंका सहित अन्य दस बारह लोग अपने पट्टीदार झीनक के आने जाने के रास्ते में सीढी का निर्माण कर रास्ता बंद कर रहे थे। रास्ता बंद करने से मना करने पर गाली-गलौज करते हुए दोनों पक्ष लाठी-डंडा लेकर भिड़ गये। इसमें सिर पर चोट लगने से झीनक बेहोश होकर गिर गए। झीनक की पत्नी, भाई की बहू संगीता, फूला देवी, जितेन्द्र, चन...