पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के मटिया चौक पर स्थित काली मंदिर जाने का रास्ता को बंद किये जाने के बाद शनिवार को ग्रामीणों में आक्रोश फुट पड़ा और दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मंदिर के समीप विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बंद रास्ते को खुलवाया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीण अरुण दास, कुलदीप यादव, मिथिलेश यादव, मंटू यादव, विशाल यादव, सुनीता देवी, लाखो देवी, निशा कुमारी, कृष्णा दास, नीतीश कुमार आदि ने बताया कि जीसीएसएस कॉलेज रानीपतरा का मटिया चौक के समीप जमीन है, उक्त जमीन पर करीब 50 वर्षों से काली मंदिर है। जहां गांव के लोग रोज पूजा पाठ करते हैं। हाल में कॉलेज प्रबंधन द्वारा उस जमीन को किसी निजी व्यक्ति को लीज पर दे दिया। जिसके द्वारा मंदिर के आवागमन का रास्ता को ...