कन्नौज, जून 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिघौली के ग्रामीणों ने मंगलवार को रास्ता खुलवाने और सड़क बनवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी न तो प्रधान कोई सुनवाई कर रहे हैं और न ही अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान दे रहे हैं। मिघौली गांव के दलित समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर रोष जताते हुए कहा कि अब तो उन लोगों के निकलने का रास्ता भी अवरुद्ध कर दिया गया है। यदि शीघ्र ही इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वह लोग अपने घरों में ही कैद होकर रह जाएंगे। ग्रामीणों का आरोप था कि वह लोग बाल्मीकि समाज के हैं। जिसके चलते उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अगर शीघ्र ही ध्यान नहीं दिया गया, तो वह लोग उच्चाधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...