देहरादून, दिसम्बर 29 -- हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम भौंरी में रास्ता बंद करने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि मोहल्ले के सार्वजनिक रास्ते पर अवैध रूप से पुस्ता निकालने का विरोध करने पर दबंगों ने ग्रामीणों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में कई लोगों को चोटें आईं, जबकि आरोपियों ने दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस के मुताबिक पीड़ित राकेश पुत्र समय सिंह निवासी ग्राम भौंरी, पोस्ट भारापुर के अनुसार उनके बैठक के पास जगपाल पुत्र प्रेम सिंह ने हाल ही में अपना मकान बनवाया है, जिसके सामने से पूरे मोहल्ले का रास्ता निकलता है। आरोप है कि जगपाल ने अपने घर के सामने रास्ते पर बड़ा पुस्ता निकालकर सार्वजनिक मार्ग को बंद कर दिया। ग्रामीणों द्वारा कई बार समझाने के बावजूद वह पुस्ता हटाने को तैया...