हापुड़, जून 6 -- हापुड़ संवाददाता। रास्ते में ट्रैक्टर, ट्राली आदि खड़ी कर रास्ता बंद करने की थाना दिवस में शिकायत करना ग्रामीण को महंगा पड़ गया। आरोपियों ने पीड़ित के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निजामपुर निवासी नरेश कुमार तोमर ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसके घेर के रास्ते पर शैलेंद्र, हर्षित और अजीत ने ट्रैक्टर, ट्राली, टीलर व बुग्गी आगि सामान लगाकर रास्ता बंद कर रखा है। इसको लेकर 24 मई को पीड़ित ने थाना दिवस में शिकायत करते हुए सामान हटवाने का अनुरोध किया ता। इस पर 27 मई को आरोपी हर्षित, शैलेंद्र व अजीत ने उसके घर के बाहर आकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। शैलेंद्र ने फोन पर भी गाली गलौज कर जान से मारने...