मेरठ, जून 14 -- बाईपास स्थित घाट चौकी से महज सौ मीटर दूरी पर स्कूटी सवार तीन युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने एक युवक को रोका और लोहे की राड से हमला कर उससे बाइक लूटकर भागने लगे। पीड़ित ने राहगीरों से मदद की गुहार लगाई लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है। परतापुर बराल गांव निवासी सूरज दोस्त सचिन के साथ गंगोल रोड से घर लौट रहा था। घाट चौकी से सौ कदम की दूरी पर एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुक गए। खाना खाने के बाद सचिन अपने घर चला गया। सूरज भी चल दिया कि कुछ युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने उसे रोक लिया। उसी दौरान पीछे से रॉड पर उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसकी बाइक छीनकर ले जाने लगे। पीड़ित जान बचाने के लिए हाइवे पर दौड़ा लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। सूरज के हाथ और सिर में गंभीर चोट आई ...