सीतामढ़ी, अप्रैल 24 -- सीतामढ़ी। मुजफ्फरपुर एनएच 22 के मोरसंड गांव के समीप कटरामोड़ एवं तेईस माईल के बीच एनएच-22 पर बाइक सवार दो युवकों ने एक बाइक सवार युवक से 55 हजार रुपये झपट्टा मारकर छीन लिया। वैशाली जिला के भगवानपुर थाना अंतर्गत प्रतापटाँड़ निवासी अरुण साह के पुत्र रोहित कुमार ने रुन्नीसैदपुर थाने में आवेदन दिया है। रोहित अपने घर से बुधवार को बाइक से सीतामढ़ी नहर चौक स्थित अपने ससुराल जा रहा था। इलाज के क्रम में ससुर से लिए 55000 देने जा रहा था कटरा मोड़ एवं तेईस माईल के बीच अपाचे सवार दो युवक रुन्नीसैदपुर जाने का रास्ता पूछने लगा। इसी दौरान पीछे बैठे युवक ने उसके हाथ से झपट्टा मारकर रुपये छीन लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...