प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 3 -- कोहंडौर। थाना क्षेत्र के हथसारा गांव निवासी उत्तम कुमार सरोज का भाई और चचेरा भाई मंगलवार देर शाम खेत जा रहे थे। रास्ते में प्राइमरी स्कूल हथसारा के बगल सड़क एक बाइक सवार तीन युवक रुके और कान्धरपुर जाने का रास्ता पूछे। आरोप है कि इस दौरान दो व्यक्ति बाइक से उतरे और उसके भाइयों का मोबाइल छीनकर भाग निकले। सूचना पर यूपी 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। एसओ धनंजय राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...