मेरठ, नवम्बर 16 -- परतापुर रेलवे फाटक के पास शनिवार दोपहर दो बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने फैक्ट्री कर्मचारी से मोबाइल लूट लिया। वहां मौजूद लोगों ने पीछा किया लेकिन आरोपी फरार हो गए। लखीमपुर खीरी निवासी रिंकू ने परतापुर पुलिस को बताया कि वह उद्योगपुरम स्थित देवश्री धागा फैक्ट्री में काम करता है। शनिवार दोपहर सामान लेने परतापुर तिराहे गया था। रेलवे ट्रैक की ओर से अपाचे बाइक पर आए दो युवक उसके पास रुके और मोदीनगर का रास्ता पूछने लगे। रिंकू रास्ता बताने लगा तभी पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर रिंकू का मोबाइल लूट लिया और भाग गए। परतापुर इंस्पेक्टर मनोहर लाल ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...