प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 2 -- ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन और श्रमदान से बनाए गए कच्चे के रास्ते के विवाद की जांच करने रविवार को राजस्व टीम पहुंची तो ग्रामीण रास्ता अवरुद्ध किए जाने की आशंका से आक्रोशित हो गए। लेखपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रधान को सौंपते हुए रास्ते को पक्का कराने की मांग की। आसपुर देवसरा क्षेत्र के ग्राम सभा अतरौरा मीरपुर के किसानों का कहना है जिस रास्ते से हम लोगों का पिछले 40 साल से आवागमन है वह कागज में रास्ते के नाम नहीं दर्ज है। सर्वसम्मति से ग्रामवासियों ने अपनी भूमिधरी जमीन दान करके और श्रमदान कर लगभग तीन किलोमीटर तक रास्ता बनाया। यही ग्रामवासियों के आने-जाने की प्रमुख रास्ता है। पहले यह पगडंडी थी जिसे अब चार पहिया वाहन आने जाने लायक बना दिया गया है। लेकिन विपक्षी रास्ते को खोदने की बात करते हुए शिकायत कर रहे हैं। ज...