एटा, जुलाई 2 -- सड़क पर मिट्टी हटाने को लेकर विवाद हो गया। गाली गलौज से शुरू हुआ मामला मारपीट में बदल गया। मारपीट के गर्भवती सहित तीन महिलाएं घायल हो गई। घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। दो घायलों की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। कोतवाली अलीगंज में शिवकुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव मिहुता में मंगलवार शाम को मुख्य रास्ते पर गांव के ही एक युवक ने ट्रैक्टर-ट्राली से भरी मिट्टी सड़क पर डाल दी। दूसरी तरफ से कुसुमा देवी पत्नी राजकुमार पशुओं को लेकर आ रही थी। इससे रास्ता जाम गया। ट्रैक्टर सवार लोगों से कहा कि उन्हें पशुओं को लेकर निकल जाने दो। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गाली गलौज करने लगे। शोर की आवाज सुनकर घर की अन्य महिलाएं भी पहुंच गई। आरोपियों ने पीड़ित कुसमा देवी, गीता पत्नी लखपत, पिंक...