पीलीभीत, दिसम्बर 31 -- बरखेड़ा। नगर पंचायत की ओर से कुंदनपुर गौटिया को जाने वाले रास्ता निर्माण शुरू हुआ। मेला कमेटी के लोगों ने इसे गलत बताकर देर शाम विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले की शिकायत एसडीएम/प्रभारी ईओ से की गई। ईओ ने मामले की जांच करने का आश्वासन देकर मामला शांत करा दिया। श्री कृष्ण लीला मंचन के पास से कुंदनपुर गौटिया के लिए नगर पंचायत की ओर से रास्ता निर्माण को लेकर मिट्टी डाली गई। इस रास्ते को गलत निर्माण बताते हुए पूर्व चेयरमैन और कमेटी के अन्य पदाधिकारिओं के साथ मंगलवार देर शाम मौके पर पहुंच गए। पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता ने बताया की रात के अंधेरे मे गलत तरीके से सड़क का काम कराया जा रहा था। नगर पंचायत को अगर सड़क बनबानी है, तो लीला मैदान से एक साइड मे बना दी जाए, मगर सड़क बीच लीला मैदान से बनाई जा रही है। मामले की शिकाय...