बागपत, जून 22 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के क्यामपुर गांव में निजी जमीन से रास्ता निकालने का विरोध करने पर गांव के ही कुछ लोगों ने एक ग्रामीण को हमलाकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के क्यामपुर गांव निवासी बिजेन्द्र ने बताया कि उसकी कुछ खाली रिहाईशी भूमि है। जिस पर वह पिछले करीब 35-40 वर्ष से मालिक व काबिज चला आ रहा है। आरोप लगाया कि गत 19 जून को गांव के ही कुछ लोग उसकी भूमि में जेसीबी से मिट्टी डालकर रास्ता बना रहे थे। उसने भूमि से रास्ता निकालने का विरोध किया, तो आरोपियों ने गालिया देनी शुरू कर दी। उसने विरोध जताया, तो लात-घुसों से उस पर हमला बोल दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद ही आरोपी हाथों में लाठी-डंड़े लेकर उसके घर में घुस गए और हमला बोल दिया। जिसमें वह घायल हो गया। कोत...