मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- थाना भोजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तीन आरोपियों पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। इस मामले में भगतपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीण सालगराम के अनुसार उसका खेत भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुर गढ़ी के जंगल में है। आरोप है कि बुधवार की दोपहर वह अपने खेत पर मौजूद था तभी रास्ता निकालने को लेकर तीन आरोपी उससे गाली-गलौज करने लगे, जिस पर उसने मना किया तब आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। इस संबंध में सालगराम ने आरोपियों गुलफाम, आजम और मोसिम निवासी सिडावली भोजपुर के विरुद्ध भगतपुर पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने ...