नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। अमन विहार इलाके में शनिवार देर रात सड़क जाम के दौरान हुए विवाद ने एक गंभीर रूप ले लिया। इस दौरान कार चालक ने अपने भतीजे और बेटे के साथ मिलकर डीटीसी बस चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने कार चालक के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं। घटना के विरोध में डीटीसी के चालक और परिचालक रविवार को सड़क पर उतर आए और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 27 वर्षीय विकास के रूप में हुई है, जो डीटीसी में चालक के तौर पर तैनात थे। मृतक विकास मूल रूप से झज्जर के रहने वाले थे। शनिवार रात परिचालक उमेश के साथ रूट संख्या 944 की बस लेकर सुल्तानपुरी से केंद्रीय टर्मिनल की ओर जा रहे थे। बस जब शिव चौक स्थित सिटी वाटिका के नजदीक पहुंची तो एक बारात के कारण ...