दुमका, नवम्बर 19 -- मसलिया/दलही प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के धोवना हरिन बहाल पंचायत अंतर्गत रास्ता डंगाल गांव से पुलिस ने मंगलवार अहले सुबह एक 65 वर्षीय वृद्धा के लाश बरामद किया है। इस संबंध में मसलिया थाना प्रभारी राजेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात सूचना मिली कि किसी की हत्या कर घर के पीछे फेंक दिया गया है। मसलिया थाना पुलिस घटना स्थल में पहुंचकर देखा कि साठ वर्षीय वृद्धा कन्हाई मरांडी पति गोमस्ता मुर्मू को किसी ने मारकर उसके घर के पीछे फेंक दिया है। मृतक कन्हाई मरांडी के पूरे शरीर में डंडे का निशान है। मृतक के सिर एवं पेट में गंभीर चोट आई है। पुलिस छानबीन करने में जुट गई है। हत्या के कारण का पता नहीं चला है। जल्द ही हत्यारा को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस मृतक को पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि व...