अंबेडकर नगर, मई 3 -- अम्बेडकरनगर। जिले में 100 से अधिक परिषदीय स्कूल ऐसे हैं, जहां या तो जाने वाला मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है या फिर शौचालय की स्थिति अत्यंत दयनीय है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बारिश होने पर जलभराव उत्पन्न हो जाता है। इससे शिक्षिकाओं को कई प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, कुछ शिक्षिकाएं तो ऐसी हैं, जिनकी तैनाती घर से काफी दूर स्थित स्कूल में की गई है। इससे उन्हें आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जिले में 1582 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इसमें लगभग पौने 2 लाख छात्र-छात्राएं शिक्षा हासिल कर रहे हैं। परिषदीय स्कूलों के प्रति छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को आकर्षित करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं तो संचालित हैं, लेकिन उन्हें जमीनी हकीकत देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा ...