बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- रास्ता जर्जर रहने से 900 छात्राओं को स्कूल जाने में हो रही परेशानी आधा किलोमीटर घुमकर दूसरे मार्ग से जाना पड़ रहा स्कूल कच्चे रास्ते से 20 शिक्षक आने जाने को विवश फोटो : गर्ल्स स्कूल : सरमेरा प्लस टू बालिका विद्यालय जाने वाला बदहाल मार्ग। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू बालिका विद्यालय में आने जाने का रास्ता बहुत ही जर्जर हो चुका है। रास्ता जर्जर रहने से 900 छात्राओं को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में उन्हें आधा किलोमीटर घुमकर दूसरे मार्ग से स्कूल जाना पड़ रहा है। वहीं यहां पढ़ा रहे 20 शिक्षक भी इस कच्चे रास्ते से आने जाने को विवश हैं। स्कूल जाने के लिए दो रास्ते हैं। एक एनएच 33 सरमेरा मोकामा रोड से और दूसरा एसएच 78 सरमेरा बिहटा रोड से है। फिलहाल एनएच 33 से होकर जाने वाला मार्ग कुछ ...