अमरोहा, नवम्बर 22 -- दवाई लेकर लौट रहे दंपति की बाइक को रास्ता घेरकर रोक लिया गया। पति-पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में दो सगे भाइयों समेत चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा उर्फ कलालखेड़ा की है। यहां पर किसान मुंतजिर हुसैन का परिवार रहता है। शुक्रवार सुबह करीब सवा दस बजे उनका बेटा मोहम्मद अनस अपनी पत्नी जाहिद के साथ डिडौली से दवाई लेकर घर लौट रहा था। आरोप है कि गांव के रास्ते में घात लगाए खड़े सगे भाई बब्बू व शकील ने अपने साथी फरदीन और आमिल के साथ मिलकर उनका रास्ता घेर बाइक को रुकवा लिया। इसके बाद संभलने का मौका दिए बिना एकाएक ही आरोपी हमलावर हो गए। मोहम्मद अनस के साथ मारपीट करने लगे, पत्नी जाहिद ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देने लगे। शोर सुनकर खेतों में काम ...