कौशाम्बी, मई 28 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपनघाट थाने के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा नई बस्ती की गुड़िया देवी और कुसुम ने बताया कि पड़ोसी दबंग उसकी पुश्तैनी भूमि पर काफी दिनों से जबरन कब्जा करना चाहते हैं। बुधवार सुबह उन्होंने जेसीबी से गड्ढा खोदना शुरू कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर वह सभी गाली गलौज कर मारपीट करने पर आमादा हो गए। उन्होंने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। दोनो पीड़िताओं ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...