मैनपुरी, जुलाई 31 -- थाना क्षेत्र के ग्राम कछपुरा में आम रास्ते को खुलवाने गई राजस्व टीम से पुलिस के सामने अभद्रता की गई। लेखपाल को फोन पर धमकी दी गई की रास्ता खुलवाया तो गांव में मर्डर होंगे। शिकायत करने वाले दंपति को भी जान से मारने की धमकी दी गई। घटना की तहरीर पर पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम कछपुरा निवासी प्रियंका पत्नी रत्नेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि ग्रामवासी दबंगों ने आम रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया है। शिकायत पर एसडीएम भोगांव के निर्देश पर राजस्व और पुलिस की टीम गांव में रास्ता खुलवाने पहुंची तो दबंग आरोपी वहां पहुंच गए और राजस्व टीम से अभद्रता करने लगे। पुलिस बल कम था, इसलिए राजस्व टीम मौके से वापस चली गई। शाम को आरोपियों ने लेखपाल चंद्रपाल को फोन पर धमकी दी कि रास्ता खुलवाने फिर से आए ...