गढ़वा, जून 1 -- थाना। बरवाही गांव के आदिवासी परिवार के सदस्यों ने सर्वे के रास्ते को दबंग द्वारा बंद करने का आरोप लगाया है। मामले में स्थानीय चरकी देवी ने 19 मई को आवेदन दिया था। उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। चरकी ने अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ को आवेदन देकर सर्वे का रास्ता का सीमांकन करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि सीमांकन नहीं होने पर परिवार के साथ अंचल कार्यालय परिसर में भूख हड़ताल पर बैठेगी। मालूम हो कि रास्ते का विवाद 15 सालों से चल रहा है। आरोप लगाया कि पहले भी डीसी को आवेदन दिया पर कार्रवाई नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...