नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- ट्रांस हिंडन,संवाददाता। खोडा नगर पालिका क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को प्रस्तावित एसटीपी प्लांट के पास मुख्य सड़क के चौड़ीकरण की मांग को लेकर मार्च निकाल व खोड़ा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय लोगोंं का कहना है कि नगर पालिका में मुख्य सड़क के पास एसटीपी प्लांट बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके कारण सड़क की लंबाई को कम किया जा रहा है। इसी को लेकर खोड़ा के निवासियों ने मार्च निकालकर खोड़ा थाना प्रभारी आनंद प्रसाद मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है। स्थानीय निवासी बलवीर सिंह चौहान ने बताया कि मुख्य मार्ग के पास एसटीपी प्लांट बनाया जाना है। जिसको लेकर मुख्य सड़क की चौड़ाई को कम किया जा रहा है। इसी को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों ने मुख्य मार्ग पर पैदल मार्च निकालकर खोड़ा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और मांग करी कि ...