धनबाद, अगस्त 4 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। बागडिगी कोलियरी हाड़ी पट्टी के समीप रविवार को प्रबंधन ने बागडिगी- बरारी मुख्य मार्ग रास्ते को काट कर बंद कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही काफी संख्या स्थानीय लोग पहुंच गए। रास्ता काटे जाने से आक्रोशित लोगों ने आउटसोर्सिंग व बीसीसीएल प्रबंधन के विरूद्ध नारेबाजी की। आउटसोर्सिंग परियोजना का कोयला उत्पादन, ढलाई व ओबी डंपिंग का काम बंद कर दिया। बताया कि रास्ता काटे जाने से आम जन जीवन व यातायात प्रभावित हो गया। रास्ता काट देने से लोगों को काफी परेशानी होगी। अब किसी काम के लिए लोगों को करीब दस किमी घूम कर जाना होगा। सूचना पाकर आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी पहुंचे। लोगों ने काटे गए मार्ग की भराई करने की मांग की। जिस पर कंपनी के लोग तैयार नहीं हुए। जानकारी पाकर पीओ एसके सिन्हा भी पहुंचे मामले की जानकारी लिया। पीओ...