धनबाद, मई 30 -- अलकडीहा।लोदना क्षेत्र के जयरामपुर सुश्री आउटसोर्सिंग परियोजना विस्तारीकरण को लेकर जयरामपुर पांच नम्बर के समीप एक सप्ताह पूर्व रास्ता काटे जाने को लेकर ग्रामीण गुरुवार को उग्र हो गए। परियोजना पहुंच कर काम बंद करा दिया और सड़क बैठ गए। परियोजना का काम बंद है। बताते हैं कि रोड काटे जाने से काली स्थान,जीनागोरा जयरामपुर आट्टा चक्की, जयरामपुर पांच नम्बर इन लोगों को डिगवाडीह,जियलगोरा, जोड़ापोखर जाना मुश्किल हो गया है। क्योंकि यही एक मात्र रास्ता था।अब लोगों को लाल पुल होते हुए पांच छः किलोमीटर घुमकर डिगवाडीह, जेलगोरा, जोरापोखर जाना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक रास्ता नहीं दिया जायेगा। तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जाम करने वालों में लखनी देवी, प्रमिला देवी,फरिया देवी, शकुंतला देवी,गीता कुमारी,रीता आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्...