सीवान, जून 27 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के चोरमा गांव में बुधवार को रास्ता काटने से मना करने पर घात लगाकर बैठे लोगों ने कुदाल व दाब से मारकर कर पिता -पुत्र को घायल कर दिया गया है। घायल पिता बाबू नंदन तिवारी व उनके पुत्र पिंटू कुमार तिवारी को तत्काल इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। इस मामले में बाबू नंदन तिवारी के आवेदन पर बुधवार को थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। इसमें उसने अंकित ठाकुर व उसकी मां रीना देवी को आरोपित किया है। दोनों पर कुदाल व दाब से उन्हें और उनके पुत्र को मारकर घायल कर देने तथा पॉकेट से 11500 रूपये निकाल लेने का आरोप लगाया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...