नई दिल्ली, मार्च 9 -- यूपी के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाला सामने आया है। जहां जंगली बिल्ली के रास्ता काटने पर एक युवती और उसके साथियों ने बिल्ली को पकड़कर पीटा फिर उसे जिंदा जला दिया। साथ ही आरोपियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। जानकार मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ये मामला भोजपुर थाना क्षेत्र का है। फैजुल्लागंज बीट प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि बीते दिनों वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो दिल्ली के नार्दन रीजन के डिप्टी डारेक्टर के यहां उसे उनके पास एक मेल आई। उसके साथ एक वीडियो भी भेजा गया था। जिससे पता चला कि फेसबुक पर राजीव सिंह नाम की आईडी से एक वीडियो अपलोड किया गया है। जिसमें एक युवती और उसके कुछ साथी बिल्ली को पकड़कर पीट रहे हैं। बिल्ली को जिंदा जलाते हुए भी वीडियो बना रहे...