रामपुर, जुलाई 17 -- चौकी क्षेत्र के गांव भूबरा मुस्तेहकम के मझरा किशनपुर आरपी गांव में खेत का रास्ता काटने के विवाद को लेकर एक युवक पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। मामले में पुलिस ने गांव निवासी विजय सिंह, राकेश, ओमवीर और महिला सर्वेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव निवासी पीड़ित ओमकार सिंह ने स्वार कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही निवासी विजय सिंह ने उसके खेत का रास्ता काट लिया। विरोध पर विजय सिंह ने गाली-गलौच की। बीते 5 जुलाई की रात करीब 9 बजे जब वह खेत से वापस घर लौट रहा था तब विजय सिंह, राकेश, ओमवीर सिंह और राकेश की पत्नी सर्वेश ने उसे घेरकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। ओमकार का कहना है कि इस दौरान राकेश ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ पर चोट आई। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा...