शामली, जनवरी 31 -- तहसील प्रशासन की ओर से गांव कंडेला में अवरूद्ध रास्ते को सुचारू कराया गया है। इसके अलावा तालाब से पानी की निकासी की समस्या का समाधान भी कराया गया। तहसील क्षेत्र के गांव कंडेला में निकासी की समस्या से ग्रामीण परेशान थे। सड़कों पर जलभराव के कारण पूर्व में ग्रामीणों द्वारा यह मकान बिकाऊ के पोस्टर भी लगाए थे। इसके अलावा रास्ता अवरूद्ध होने की समस्या भी प्रशासन को बताई गई थी। शुक्रवार को एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव राजस्व टीम और ब्लॉक की टीम के साथ कंडेला में पहुंचे। जहां जेसीबी मशीन से खुदाई कराई गई और बंबे लगवाते हुए तालाब के पानी की निकासी नाले में कराई। इसके अलावा अवरूद्ध रास्ता भी खुलवा दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि रास्ता और तालाब की निकासी की समस्या का समाधान करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...