बागपत, जून 27 -- दाहा। दाहा गांव में पिछले छह महीनों से टंकी के पाईप लाइन बिछाने के लिए उखाड़े गए रास्ते खराब पड़े है। पाईप उखड़ने से पेयजल आपूर्ति भी ठप पड़ी है। नाराज ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि यदि तीन में उखाड़ी गई रास्तों की मरम्मत नहीं कराई गई तो धरना देने को मजबूर होंगे। दाहा गांव में 25 हजार की आबादी है। गांव में स्वच्छ जल योजना के तहत टंकी की पाईप लाइन दोबारा बिछाने का कार्य पिछले छह महीने से चल रहा है। पाईप लाइन के लिए गांव के सारे रास्ते की सीसी,इंटरलॉकिंग उखाड़ कर पाईप तो डाल दिए गए,लेकिन रास्ते की मरम्मत नहीं कराई गई। जिससे पेयजल आपूर्ति भी ठप पड़ी है। गांव के टंकी वाले रास्ते से निरपुड़ा, चित्तमखेड़ी, टीकरी गांव के लोगों का आवागमन भी होता है। रास्ते उखाड़ने से आए दिन राहगीर चोट लगने घायल हो रहे है। गहरे गढ्...