बागपत, जून 26 -- किशनपुर बराल गांव में गली का रास्ता अवरूद्ध करने से मना करने पर तीन भाईयों सहित चार युवकों ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। किशनपुर बराल निवासी पंकज ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनके मकान की गली में उनके पड़ोसी ओमवीर के लड़के अपना मकान बना रहे हैं। उन्होंने बुधवार को गली में मिट्टी डाल दी। जिससे गली का रास्ता अवरूद्ध हो गया।उसके भाई अंकित ने रास्ते से मिट्टी हटाने के लिए कहा तो उन्होंने मिट्टी हटाने से मना कर दिया और उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसके भाई के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों मोनू, अन...