गोपालगंज, अगस्त 12 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाना क्षेत्र के पंचमवा गांव में सोमवार को रास्ता अवरुद्ध करने से मना करने पर गौरी शंकर राम को मारपीट कर घायल कर दिया गया। गौरी शंकर की लिखित शिकायत पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें गांव के ही नजरुल हसन को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...