आदित्यपुर, नवम्बर 18 -- गम्हरिया। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गम्हरिया बागान पाड़ा में रास्ता को अतिक्रमण को लेकर बस्तीवासियों ने सीओ को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि करीब तीन वर्ष पूर्व बस्तीवासियों की शिकायत पर अंचल द्वारा पूर्व पार्षद ममता बेज समेत सात लोगों को नोटिस जारी किया गया था। इसमें चार लोगों ने स्वतः अतिक्रमण हटा लिया था, जबकि तीन लोगों का बल प्रयोग कर हटाया गया था। लोगों ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र की पूर्व पार्षद ममता बेज द्वारा दोबारा रास्ता को अतिक्रमण कर पत्थर रख दिया गया है। रास्ता को अतिक्रमण किये जाने की वजह से लोगों को आवागमन करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में पूर्व पार्षद ममता बेज ने कहा कि आरोप गलत है। अपनी जमीन पर पत्थर रखे है। उन्होंने अंचल कार्यालय से मापी करने की...