अमरोहा, फरवरी 24 -- क्षेत्र के गांव धनौरी खुर्द में चल रहे वाईएमएस पीजी कॉलेज के सात दिवसीय रासेयो शिविर में सोमवार को डिजिटल इंडिया विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम अधिकारी सोहन सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। हमें अपने आईडी, पासवर्ड, बैंक अकाउंट पिन नंबर आदि को किसी के भी साथ साझा नहीं करना चाहिए। साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक रहने की जरूरत है। इस दौरान कॉलेज प्रबंधक मोहम्मद रियाज सैफी, प्राचार्य एके सिंह, नरेंद्र चौहान, सुरेंद्र अग्रवाल, हनीफ अहमद आदि मौजूद रहे। वहीं अमर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज के रासेयो शिविर में सोमवार का दिन साक्षरता दिवस के रूप में मनाया गया। यहां महाविद्यालय की प्रवक्ता डा. रूपा चौधरी ने कहा कि मानव प्रकृति की सर्वोत्तम रचना है। कहा कि निरक्षर लोगों को साक्षर कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जो...