गोरखपुर, फरवरी 28 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) की पारिजात इकाई की ओर से शुक्रवार को सिक्टौर ग्रामसभा में पौधरोपण और स्वच्छता जागरूकता एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने पौधे लगाओ-पर्यावरण बचाओ और शुद्ध हवा अगर है लेनी-तो पेड़ लगाना है ज़रूरी... जैसे स्लोगन के माध्यम से ग्रामवासियों को हरियाली का महत्व समझाया। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्हें स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया गया। साथ ही, खाद्य पदार्थों के लेबल पढ़कर जागरूक उपभोग करने, हानिकारक पदार्थों के सेवन से बचने, नशामुक्ति अपनाने, और कूड़ा प्रबंधन जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान राकेश सिंह ने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की। शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकार...