अमरोहा, फरवरी 27 -- नगर के सरदार बेगम पीजी कालेज में सात दिवसीय विशेष रासेयो शिविर के छठे दिन प्रथम व द्वितीय इकाई के स्वयं सेवक-सेविकाओं ने गांव कालाखेड़ा व सुल्तानपुर वीरान के गली मोहल्ले में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत थीम पर रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया। ग्रामीण मलिन बस्तियों में जाकर साफ-सफाई की। घरों के संग गली-मोहल्ले को साफ सुथरा रखने का संदेश दिया। अपील करते हुए कहा कि कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें। जलजमाव न होने दें। डा.नसरे आलम व डा.स्वाति शर्मा आदि मौजूद रहे। उधर, झम्मनलाल पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा.नीति शर्मा के नेतृत्व में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के तहत गांव रामपुर भूड़ के ग्रामीणों को क्षय रोग उन्मूलन की जानकारी दी। सीएचसी के वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक साहिल सिंह व वरिष्ठ क्षय लैब ...