अमरोहा, मार्च 4 -- रासेयो स्वयंसेवकों ने आम लोगों को साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी। इस बाबत जरूरी सावधानी बरतने पर जोर दिया।नगर के सरदार बेगम मेमोरियल पीजी डिग्री कालेज के सात दिवसीय रासेयो शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने गांव कालाखेड़ा में जागरूकता रैली निकाली। साइबर क्राइम से बचाव को लेकर जागरूक किया। बताया कि साइबर क्राइम करने वाले बहुत शातिर होते हैं। भोले-भाले व्यक्तियों को फोन करके उनसे अकाउंट बंद करने, आधार कार्ड लिंक करने एवं एटीएम बंद होने जैसे शब्दों का प्रयोग करके ओटीपी मांग लेते हैं। इसके बाद अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। सुझाव दिया कि ऐसा कोई भी फोन आए तो बात न करें। किसी को भी ओटीपी नंबर न बताएं। नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचना भी जरूर दें। रासेयो प्रभारी डा.नसरे आलम व डा.शाह आलम आदि रहे। उधर, झम्मनलाल पीजी कॉलेज की रासे...