अमरोहा, फरवरी 15 -- मंडी धनौरा। भागीरथी देवी महाविद्यालय के रासेयो शिविर में शनिवार को स्वास्थ्य संवर्धन दिवस मनाया गया। मोहल्ला महादेव स्थित श्रीआनंद धाम आश्रम में शिविर के मुख्य अतिथि डा.एमपी शर्मा ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। स्वास्थ्य बेहतर होने से ही मस्तिष्क का विकास होता है। हमें स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम व मानसिक स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक मनोरंजन का सहारा जरूर लेना चाहिए। स्वस्थ रहने के लिए साफ-सफाई, व्यायाम, योग आदि के महत्व की जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डा.ममता अग्रवाल, प्राचार्य डा.अभय कुमार, अवनीश कुमार, रश्मि चतुर्वेदी, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...