मुरादाबाद, फरवरी 22 -- हरि मंगल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम दिवस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्योति गुप्ता के द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया। स्वयं सेवकों को बताया कि सभी अपने खानपान में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा अपने आसपास कूड़े के ढेर ना लगने दें, जिससे की संक्रमित बीमारियों से बचा जा सके तथा स्वयंसेवकों ने अपने शिविर स्थल की साफ सफाई की तथा विचार गोष्ठी कर कार्यक्रम की। आगामी कार्यक्रमों की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी शंकर सिंह द्वारा किया गया, इसमें डॉ. रश्मि सिंह, सुरेन्द्र चौहान, रूमपाल सिंह, नदीम अहमद, युसूफ अब्दुल्ला, रोहित कुमार, राजवीर सिंह, मनोज यादव, मोहित यादव आदि का सहयोग रहा। स्वयं सेवकों में स्न...