बिजनौर, फरवरी 25 -- चांदपुर में शकुंतला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत चल रहे ग्राम बड़खेड़ा में सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन समाज सेवा और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एचजी पाठक के दिशा निर्देश में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में सभी छात्र-छात्राओं ने सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन दिवस को बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया। डॉ. मनोज कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन समय से यह कुरीतियां चली आ रही है, लेकिन समय-समय पर महापुरुषों ने होने वाली कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठाई जिसमें सती प्रथा, बाल विवाह आदि उन्होंने कहा कि पति के मर जाने के बाद महिला को अग्नि में जला दिया जाता था जो बहुत ही कष्टप्रद था। नीरज शर्मा ने कह...