मुरादाबाद, फरवरी 16 -- अमरपुर काशी के ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान में एनएसएस के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर का तीसरा दिन था। शिविर के तीसरे दिन महाविद्यालय में एनएसएस की दोनों इकाइयों के छात्र-छात्राओं को एकत्रित किया गया, इनमें प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर वैभव राघव तथा द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मनोज प्रताप सिंह रहे। प्रथम इकाई के द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं में वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक किया। इनमें छात्र विभिन्न तारों के माध्यम से भी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। द्वितीय इकाई के अधिकारी डॉक्टर मनोज प्रताप सिंह ने आज समस्त छात्र-छात्राओं के साथ स्वच्छता अभियान के रूप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभि...