बिजनौर, फरवरी 18 -- चांदपुर में गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस को योग एवं आपदा प्रबंधन के रूप में मनाया गया। छात्र इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर मोहल्ला सरायरफी तथा छात्रा इकाई का मोहल्ला विवेक नगर में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम पहर में छात्र-छात्राओं ने परियोजना अधिकारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह एवं डॉ मीनाक्षी चौहान के निर्देशन में महाविद्यालय में साफ सफाई की। शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सन्नी कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को योग कराया गया तथा योग एवं प्राणायाम के विषय में जानकारी दी गई कि किस प्रकार योग द्वारा हम अपने आप को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा सकते हैं। कार्यक्रम के द्वितीय पहर में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमा...