बिजनौर, मार्च 5 -- हल्दौर। हल्दौर डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का पांचवा दिन पर्यावरण संरक्षण दिवस के रूप में मनाया गया। अअवसर पर महाविद्यालय निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने पर्यावरण के अनुकूल और प्रतिकूल होने के कारण उनके व निवारण पर विस्तार से चर्चा की। पर्यावरण हमें चारों ओर से ढके हुए या घेरे हुए हैं जो हमें दिखाई ना देते हुए भी प्रभावित करता है। कार्यक्रम अधिकारी सर्वजीत सिंह के मार्गदर्शन में पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पौधारोपण किया ‌प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार ने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए अपने स्तर पर योगदान दे । सरकार, गैर सरकारी संगठन और आम नागरिक मिलकर इस दिशा में ठोस कदम उठाए ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण मिल सके। लक्ष्य कुमार, सूर्य प्रता...