संतकबीरनगर, फरवरी 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता । गंगा देवी कपिलदेव तिवारी पीजी कॉलेज,भूजैनी में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद इकाई एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल इकाई के संयुक्त तत्वाधान में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' विषय पर भव्य रैली का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रंगनाथ तिवारी समेत दोनों इकाइयों के स्वयं सेवकों ने सहभागिता की। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंगनाथ तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली डंड़वा चौराहे से होते हुए डंड़वा गांव में पहुंची। जहां स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रकार के नारें,स्लोगनो,पोस्टरों आदि के माध्यम से अलग-अलग टोलिया बनाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। इस अवसर पर हरिशंकर शुक्ल, आन...