अलीगढ़, मई 27 -- -फोटो अलीगढ़। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के अलहदादपुर के पास मीट विक्रेताओं से मारपीट को लेकर मंगलवार को आईडीआरएफ का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिला। उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए सभी आरोपियों पर रासुका लगाए जाने की मांग करते हुए चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व आईडीआरएफ के निदेशक फैजुल हसन ने ज्ञापन में कहा है कि मीट विक्रेताओं को बेवजह पीटा गया है। अराजकतत्वों द्वारा सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा कृत्य करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने विवाद की साजिश रचने वाले की गिरफ्तारी करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...